AC, कूलर, अंडा-मक्खन...किन कैदियों को जेल में मिलती हैं ये सुविधाएं

10 April 2025

जेल के अंदर की जिंदगी कैदियों के लिए काफी कठिन होती है.

Credit: PTI

कैदियों को नियमों और कानूनों के तहत रहना होता है, और उनकी स्वतंत्रता सीमित होती है.

जेल का नाम सुनते ही दिमाग में सूखी रोटी, पानी जैसी दाल याद आती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेल में कैदियों को उबले अंडे और मक्खन भी परोसा जाता है.

एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ के जेलर सुनील गुप्ता ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया कि तिहाड़ जेल में कैदियों पर सख्ती तो बरती जाती है लेकिन कई सुविधाएं भी होती हैं.

सुनील गुप्ता ने बताया कि जेल में B क्लास, C क्लास होता है, कई जेलों में पॉलिटिशियन के लिए स्पेशल क्लास भी होता है.

सुनील गुप्ता ने बताया कि अन्य जेलों में पुराने समय में B क्लास में ग्रेजुएट या पढ़े लिखे कैदियों को रखा जाता था.

Credit: PTI

सुनील गुप्ता ने बताया कि अगर कोई कैदी बीमार है और डॉक्टर किसी कैदी के लिए डाइट लिखकर देता है तो इसे दूध, मक्खन आदि खाने के आइटम दे दिए जाते हैं.

इसके अलावा प्रेगनेंट महिला कैदी की डाइट का भी खास ध्यान रखा जाता है. अगर बच्चा हो जाता है तो उसे भी दूध और पोषण वाला खाना दिया जाता है.

अगर कैदी को पढ़ाई करनी होती है तो उसे टेबल चेयर भी दे दी जाती है.

सुनील गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कई कैदियों के पास जेल में कूलर भी देखा है.

इसके अलावा अगर कैदी से कोई मिलने आ रहा है तो उन्हें अलग से कमरा दिए जाने की सुविधा भी हैं, ऐसा भी हो सकता है कि उस कमरे को कई भी चेक करने ना आए.

AC और कैदियों के लिए बेड की सुविधा होने पर सुनील गुप्ता ने बताया कि जेल में ऐसी लगाना पॉसिबल नहीं है और बेड की सुविधा नहीं दी जाती है.

सुनील गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई सेट फॉर्मूला नहीं है कि ये सुविधाएं मिलती ही हैं. डॉक्टर के कहने पर या कुछ मामलों में जरूरत के हिसाब से सामान दिया जाता है.