WhatsApp Image 2025 02 26 at 55430 PM 1ITG 1740572799947

ये है वो रहस्य जिसे 10 साल से ढूंढ रहे थे वैज्ञानिक, AI को दो दिन लगे!

AT SVG latest 1

26 Feb 2025

Photo Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 02 26 at 55430 PM 4ITG 1740572794501

कई बार दवाई लेने के बाद भी बीमारी से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि कुछ बैक्टीरिया एंटीबायोटिक से भी नहीं मरते. कुछ साइंटिस्ट कई सालों से इसके पीछे की वजह पता लगाने की रिसर्च कर रहे थे कि ऐसा क्यों होता है?

WhatsApp Image 2025 02 26 at 55328 PMITG 1740572806079

इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर जोसे आर पेनाडेस और उनकी टीम 10 साल से यही पता लगाने में जुटी थी कि कुछ सुपरबग (ऐसे बैक्टीरिया जो एंटीबायोटिक से भी नहीं मरते) आखिर कैसे बनते हैं.

WhatsApp Image 2025 02 26 at 55317 PMITG 1740572807528

BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये खतरनाक बैक्टीरिया अलग-अलग वायरस से tail बना लेते हैं, जिससे वे एक प्रजाति से दूसरी प्रजाति में आसानी से फैल सकते हैं.

WhatsApp Image 2025 02 26 at 55430 PMITG 1740572801691

दरअसल, जीवाणु (बैक्टीरिया) और कवक समय के साथ एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेते हैं, जिसे एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस कहा जाता है. यह एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य संकट बन चुका है.

WhatsApp Image 2025 02 26 at 55430 PM 3ITG 1740572795899

बैक्टीरिया और कवक एंटीबायोटिक से प्रतिरक्षित क्यों होते हैं? इसके पीछे की जो वजब सामने आई वो इस प्रकार है-

बैक्टीरिया और कवक अपने जीन में बदलाव कर लेते हैं, जिससे एंटीबायोटिक दवा उन पर असर नहीं कर पाती.

जेनेटिक म्यूटेशन

WhatsApp Image 2025 02 26 at 55428 PMITG 1740572793014

बैक्टीरिया अपने प्रतिरोधी जीन को एक-दूसरे में स्थानांतरित कर सकते हैं, जिससे नए बैक्टीरिया भी प्रतिरक्षित हो जाते हैं.

जीन ट्रांसफर

WhatsApp Image 2025 02 26 at 55427 PMITG 1740572791538

जब एंटीबायोटिक्स का अनावश्यक या अत्यधिक उपयोग किया जाता है, तो बैक्टीरिया बचने के तरीके ढूंढ लेते हैं और दवाओं के प्रति प्रतिरोध विकसित कर लेते हैं.

एंटीबायोटिक का ज्यादा यूज

scientist searched 11ITG 1740309451602

कई बार लोग एंटीबायोटिक दवाएं पूरी अवधि तक नहीं लेते, जिससे जीवाणु कमजोर तो होते हैं लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं होते. वे फिर से विकसित होकर प्रतिरक्षित रूप में उभरते हैं.

अधूरी दवा खुराक

कुछ बैक्टीरिया और फंगल कोशिकाएं एक सुरक्षात्मक परत (बायोफिल्म) बना लेते हैं, जिससे एंटीबायोटिक्स उन तक नहीं पहुंच पातीं.

बायोफिल्म बना लेना

गूगल के AI ने सिर्फ 48 घंटों में मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग तकनीक का उपयोग करके उन जीन और तंत्रों की पहचान की, जिनसे बैक्टीरिया और कवक एंटीबायोटिक्स के प्रति प्रतिरोधी हो रहे थे.

AI ने इस रहस्य को कैसे हल किया?

Photo Credit: Meta AI