05 April 2025
चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष 2082 की शुरुआत हो चुकी है.
Credit: Pixabay
सालों पहले भारत में विक्रम संवत से चलने वाले इस हिंदू कैलेंडर इस्तेमाल को लिया जाता था.
Credit: Pixabay
हालांकि, अब देश में अंग्रेजी यानी ग्रेगोरियन कैलेंडर को इस्तेमाल में लिया जाता है.
Credit: Pixabay
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में अब हिंदु कैलेंडर यूज नहीं होता लेकिन एक देश है जहां आज भी सारा कामकाज हिंदु कैलेंडर के हिसाब होता है.
Credit: Getty Images
इस देश के महीने चैत्र और फाल्गुन होते हैं, यह देश है भारत का पड़ोसी देश नेपाल.
Credit: Getty Images
भारत के पड़ोसी देश नेपाल दुनिया का एकमात्र हिंदू देश है, जहां हिंदू कैलेंडर को ही आधिकारिक कैलेंडर का महत्व दिया गया है.
Credit: Getty Images
नेपाल के सरकारी, प्रशासनिक कामकाज हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ही पूरे किए जाते हैं.
Credit: Getty Images
हिंदु कैलेंडर को नेपाल में सबसे पहले 1901 ई. में इस्तेमाल में लाया गया था.
Credit: Getty Images
यहां के राणा वंश ने विक्रम संवत को आधिकारिक कैलेंडर की मान्यता दी थी.
Credit: AFP
इस देश में नया साल बैशाख महीने का पहला दिन होता है.
Credit: Getty Images