3 Mar 2025
Credit: Meta
जिस तरह हम किसी से मिलने पर नमस्ते या फिर अंग्रेजी में Hello बोलते हैं, ठीक उसी तरह जापान के लोग अपनी भाषा में 'Konnichiwa' कहते हैं.
जापानी में 'हैलो' कहने के लिए 'कोनिचिवा' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल लगभग किसी भी स्थिति या अवसर पर किया जा सकता है.
अगर सुबह किसी को नमस्ते करते हैं तो उस समय 'ओहायो' कहते हैं.
'कोनिचिवा' के अलावा, जापानी में 'हाय' कहने के लिए 'या' या (याहू) शब्द का भी इस्तेमाल किया जाता है.
'गुड मॉर्निंग' के लिए (ओहयौ गोज़ैमासु) और 'गुड इवनिंग' के लिए 'कोनबनवा; शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
जापानी लोग फोन उठाते समय 'मोशी मोशी' शब्द का भी इस्तेमाल करते हैं.
इसका मतलब है 'आपसे मिलकर अच्छा लगा'.
जापानी लोग किसी से विदा लेते समय 'ओयासुमी नासाई' कहते हैं. इसका मतलब है 'अलविदा'.