इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज और सीटें

By: Aajtak Education

10 अप्रैल 2023

2014 के बाद से देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 71 प्रतिशत और और एमबीबीएस सीटों में 97 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. मार्च 2023 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने दी थी.

उन्होंने संसद में बताया था कि 2014 के बाद मेडिकल सीटें 51,348 से बढ़कर अब 101,043  हुई हैं, जिनमें 52,778 सरकारी सीटें हैं और बाकी 48,265 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं.

इस लिस्ट में 72 मेडिकल कॉलेजों और 11225 मेडिकल सीटों के साथ तमिलनाडु पहले स्थान पर है. 38 सरकारी कॉलेजों में 5225 सीटें हैं और 34 प्राइवेट कॉलेजों में 6000 सीटें हैं.

1. तमिलनाडु

इस राज्य में 64 मेडिकल कॉलेज हैं और उनमें 10295 सीटें हैं. इनमें 30 सरकारी कॉलेज (4925 सीटें) और 34 प्राइवेट कॉलेज (5370 सीटें) हैं.

2. महाराष्ट्र

कुल 67 मेडिकल कॉलेजों में 9253 सीटें हैं. 35 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 4303 और 32 प्राइवेट कॉलेजों में 4950 सीटें हैं.

3. उत्तर प्रदेश

कुल 32 कॉलेजों में एमबीबीएस की 5635 सीटें हैं. इनमें 13 सरकारी कॉलेजों में 2485 सीटें और 19 प्राइवेट कॉलेजों में 3150 सीटें शामिल हैं.

4. आंध्र प्रदेश

30 मेडिकल कॉलेजों में 5075 एमबीबीएस सीटें - 21 सरकारी कॉलेजों में 3425 सीटें और 09 प्राइवेट कॉलेजों में 1650 सीटें.

5. राजस्थान

इस राज्य में कुल 37 मेडिकल कॉलेजों में 6600 MBBS सीटें हैं. 23 सरकारी कॉलेजों में 4250 सीटें हैं और 14 प्राइवेट कॉलेजों में 2350 सीटें हैं.

6. गुजरात

इस लिस्ट में कर्नाटक 7वें नंबर पर है. कर्नाटक में कुल 67 मेडिकल कॉलेजों में 11020 MBBS सीटें हैं. 23 सरकारी कॉलेजों में 3525 सीटें हैं और 44 प्राइवेट कॉलेजों में 7495 एमबीबीएस सीटें हैं.

7. कर्नाटक

46 मेडिकल कॉलेजों में कुल 7415 एमबीबीएस सीटें हैं. इनमें 19 सरकारी कॉलेजों की 3015 सीटें और 27 प्राइवेट कॉलेजों में 4400 सीटें शामिल हैं.

8. तेलंगाना

कुल 33 मेडिकल कॉलेजों में 4825 MBBS सीटें हैं जिनमें 26 सरकारी कॉलेजों में 3825 सीटें हैं और 7 प्राइवेट कॉलेजों में 1000 MBBS सीटें हैं.

9. पश्चिम बंगाल

इस लिस्ट में मध्य प्रदेश 10वें स्थान पर है. इस राज्य में कुल 25 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें 4180 MBBS सीटें हैं. 14 सरकारी कॉलेजों में 2180 सीटें और 11 प्राइवेट कॉलेजों में 2000 सीटें हैं. (फोटो सोर्स - freepik.com)

10. मध्य प्रदेश