एशिया के इन देशों में होती है सबसे अच्छी पढ़ाई, जानें भारत कौन-से नंबर पर

8 Sept 2024

Credit: Meta AI

अगर आप विदेश में जाकर पढ़ना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि एशिया के किन देशों में सबसे अच्छी पढ़ाई होती है.

Credit: Meta AI

हाल ही में सबसे अच्छी पढ़ाई के मामले में एशिया के देशों की लिस्ट जारी की गई थी. आइये जानते हैं इसमें कौन-से देश हैं और भारत कौन-से स्थान पर है.

Credit: Meta AI

वर्ल्ड एजुकेशन रेटिंग में एशियाई देशों में जापान नंबर-1 पर है. हालांकि दुनिया में इसका स्थान 13वां है.

नंबर-1: जापान

Credit: Meta AI

हायर एजुकेशन के मामले में संयुक्त अरब अमीरात दुनिया में 17वें और एशिया में दूसरे स्थान पर है.

नंबर 2: संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

Credit: Meta AI

सबसे अच्छी पढ़ाई के मामले एशिया का तीसरा देश चीन है. हालांकि दुनिया में इसका स्थान 20वां है. यहां सिंघु, पेकिंग, शंघाई जिओ टोंग और फुडन विश्वविद्यालय हैं.

नंबर 3: चीन

Credit: Meta AI

विश्व शिक्षा रेटिंग में थाईलैंड एशिया का चौथा सबसे अच्छा देश माना गया है. अपने बेहतर एजुकेशन सिस्टम की वजह से दुनिया में यह 22वें स्थान पर है.

नंबर 4: थाईलैंड

Credit: Meta AI

इंडोनेशिया दक्षिण पूर्व एशिया में जनसंख्या और आकार दोनों में सबसे बड़े देशों में से एक है, और इसकी बराबरी के लिए उच्च शिक्षा प्रणाली है.

नंबर 5: इंडोनेशिया

Credit: Meta AI

पूर्वी एशिया का देश दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में छठवें स्थान पर है. यहां सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी, योनसेई यूनिवर्सिटी, कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि हैं.

नंबर 6: दक्षिण कोरिया

Credit: Meta AI

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी हायर एजुकेशन सिस्टम के साथ भारत इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है, जबकि दुनिया में 30वें नंबर पर है.

नंबर 7: भारत

Credit: Meta AI