icerunway 052616040500

हलक में जान! ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

By Aajtak Education

11 मार्च 2023

AT SVG latest 1
franceairport 052616030040

फ्रांस की ऊंची पहाड़ियों पर मौजूद इस एयरपोर्ट के रनवे में आगे की और ढ़ाल है और फिर खाई. बॉन्ड सीरीज की मशहूर फिल्म 'टुमॉरो नेवर डाइस' के कुछ सीन्स यहां फिल्माए गए थे.

कौरशेवेल एयरपोर्ट (CVF), फ्रांस

gibraltar 052616030040

समतल जमीन के अभाव के चलते जिब्राल्टर एयरपोर्ट का रनवे, एक व्यस्त सड़क से होकर गुजरता है. इस सड़क को विंस्टन चर्चिल एवेन्यू के नाम से जाना जाता है. हर विमान की लैंडिंग के दौरान, ट्रैफिक को रोका जाता है.

जिब्राल्टर एयरपोर्ट

icerunway 052616040500

अमेरिका के अंटार्कटिका में यह सबसे मुख्य हवाई पट्टी है. इसकी मजबूती का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां विशालकाय बोइंग 757 भी उतर चुका है लेकिन लैंडिंग के वक्त यहां प्लेन के फिसलने का खतरा बना रहता है.

अंटार्कटिका एयरपोर्ट

lakshwadeep 052616040500

लक्षद्वीप अगाती एयरपोर्ट अगाती द्वीप के दक्ष‌िण में बना हुआ है और लक्षद्वीप की ये अकेली हवाई पट्टी है. 4000 फीट लंबाई वाली ये छोटी सी हवाई पट्टी देखने में जितनी सुंदर है जहाज उतारने के लिए उतनी ही खतरनाक है.

अगाती एयरपोर्ट

madeira 052616040500

यह पुर्तगाल का चौथा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. एक तरफ पहाड़ियों और दूसरी तरफ समंदर से घिरा यह ऐसा एयरपोर्ट है, जहां लैंडिंग और उड़ान भरना बेहद खौफनाक है. यहां मुख्यतौर पर सिर्फ दो ही रनवे हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंटरनेशन एयरपोर्ट, मदीरा

princessjulianne 052616040500

सैंट मार्टिन में मौजूद इस हवाई अड्डे के बेहद नजदीक माहो बीच है. लैंडिंग के वक्त हवाई जहाज पर्यटकों के सिर से 10 से 20 मीटर ऊपर से गुजरता है. पर्यटक बीच से ज्यादा इस अनुभव के लिए वहां यहां आते हैं.

प्रिंसेस जूलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Wellington International Airport New Zealand

वेलिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट रनवे के दोनों छोरों पर पानी है. एयरपोर्ट का रनवे भी सिर्फ 2081 मीटर का है यानी काफी छोटा रनवे है. एक गलती से विमान सीधे पानी में जाकर गिर सकता है.

वेलिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, न्यूजीलैंड

tenzing 052616040500

खुम्बु नेपाल में मौजूद लुकला एयरपोर्ट को तेंजिंग एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इसका रनवे काफी छोटा है, चारों तरफ पहाड़ियां हैं और गहरी खाई से पहले खत्म होता है.

लुकला एयरपोर्ट