अंग्रेजी भाषा से लिए गए हैं हिंदी के ये 5 शब्द

By: Aajtak Education

30 जुलाई 2023

हिंदी के कई शब्द ऐसे बने जो मूल रूप से अंग्रेजी भाषा के थे. यहां कुछ ऐसे हिंदी शब्द दिए गए हैं जो मूल रूप से अंग्रेजी भाषा से आए हैं.

यह हिंदी शब्द 'hospital' अंग्रेज़ी शब्द से उत्पन्न हुआ है और दोनों शब्दों का अर्थ है एक स्वास्थ्य संस्थान जहां लोग उपचार के लिए जाते हैं.

अस्पताल (Aspatal)

'बोतल' शब्द एक हिंदी शब्द है जो अंग्रेज़ी शब्द 'bottle' से आया है, और दोनों शब्द एक पात्र हैं, जो आमतौर पर पानी या अन्य तरल पदार्थों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

बोतल (Botal)

एक और हिंदी शब्द जो अंग्रेज़ी शब्द 'captain' से उत्पन्न हुआ है, और दोनों भाषाओं में इसका अर्थ होता है एक नेता, समूह, टीम या दल का मुखिया.

कप्तान (Kaptaan)

हिंदी भाषा शब्द 'तकनीकी' का संबंध अंग्रेज़ी शब्द 'technical' से होता है, जो आम तौर पर प्रौद्योगिकी से संबंधित होता है.

तकनीकी (Takniki)

इस हिंदी शब्द का उत्पत्ति अंग्रेज़ी शब्द 'officer' से हुआ है, और दोनों भाषाओं में इसका अर्थ होता है.

अफ़सर (Afsar)