04 April 2025
Photo Credit: FB & bahriatown.com
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को इंजीनियरिंग का एक अद्भुत चमत्कार कहना गलत नहीं होगा. दुनिया का 8वां अजूबा बुर्ज खलीफा के नाम कई विश्व रिकॉर्ड हैं.
Photo Credit: FB @burj khalifa by emaar
सबसे ऊंची लिफ्ट (65 किमी/घंटा की रफ्तार), सबसे ऊंचा स्विमिंग पूल (76वें तल पर), सबसे ऊंची मस्जिद (158वें तल पर), और सबसे ऊंचा नाइटक्लब (144वें तल पर).
Photo Credit: FB @burj khalifa by emaar
दुबई के आसमान में बादलों को छूती 163 मंजिला बुर्ज खलीफा की नींव रेगिस्तानी मिट्टी में 192 कंक्रीट के खंभों पर टिकी है. इसका डिजाइन इसे तेज हवाओं और भूकंप (7.0 तीव्रता तक) से बचाता है.
Photo Credit: FB @burj khalifa by emaar
पाकिस्तान की सबसे ऊंची इमारत Bahria Icon Tower है, जो कराची में स्थित है. यह इमारत 300 मीटर (लगभग 984 फीट) ऊंची है और इसमें 62 मंजिलें हैं.
Photo Credit: FB & bahriatown.com
यह इमारत बहरिया टाउन द्वारा विकसित की गई थी और 2023 में पूरी तरह से बनकर तैयार हुई. इसमें रिहायशी अपार्टमेंट्स, ऑफिस स्पेस, एक शॉपिंग मॉल, और एक लग्जरी होटल शामिल हैं.
Photo Credit: FB & bahriatown.com
रिपोर्ट के मुताबिक, बहरिया आइकन टावर को बहरिया टाउन ग्रुप ने बनाया है. इसे बनाने में 16.25 करोड़ डॉलर यानी करीब 1400 करोड़ रुपये का खर्च आया था.
Photo Credit: FB & bahriatown.com
यह कराची के स्काईलाइन में एक प्रमुख इमारत है और क्लिफ्टन क्षेत्र में अरब सागर के किनारे स्थित है, जिससे इसका नजारा बेहद खूबसूरत है.
Photo Credit: FB & bahriatown.com