वर्ल्ड रैंकिंग में ये हैं भारत के टॉप प्रतिष्ठित संस्थान

22 Feb 2025

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की ओर से वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में  हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 14वें साल पहले स्थान पर बनी हुई है.

World Reputation Rankings 2025 लिस्ट में चार भारतीय संस्थानों को जगह मिली है जिनमें Shiksha ‘O’ अनुसंधान भी शामिल हैं.

Shiksha ‘O’ अनुसंधान संस्थान ने पहली बार इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जबकि IIT बॉम्बे इस रैंकिंग लिस्ट से बाहर हो गया है. 

वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 की लिस्ट में जिन चार भारतीय संस्थानों को जगह मिली है वो इस प्रकार हैं-

भारतीय संस्थानों की बात करें तो इस लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) पहले स्थान पर है, जिसकी वर्ल्ड रैंकिंग 201-300 के बीच है. पिछले साल इसका स्थान 101-125 था.

दूसरे नंबर पर  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली है, जिसकी वर्ल्ड रैंकिंग 201-300 के बीच है. पिछले साल इसका स्थान 151-175 में था.

तीसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास है, जिसकी वर्ल्ड रैंकिंग 201-300 के बीच है.पिछले साल इसका स्थान 176-200 में था. 

चौथे स्थान पर Shiksha ‘O’ अनुसंधान की एंट्री हुई है. पिछले साल ये लिस्ट में शामिल नहीं था.