11 April 2025
'पिंक मून' हर साल अप्रैल में आता है, जब चंद्रमा पूरी तरह गोल और चमकीला दिखता है. 2025 में यह 12 अप्रैल को अपने पूर्ण रूप में दिखेगा.
पिंक मून नाम सुनकर ऐसा लगता है जैसे चांद गुलाबी रंग का होता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. यह सामान्य चांदी या सुनहरा दिखता है. यह एक सामान्य पूर्णिमा है, जिसका नाम सांस्कृतिक परंपराओं से आया है.
इसका नाम उत्तरी अमेरिका के मूल निवासियों ने दिया, जो अप्रैल में खिलने वाले गुलाबी फूल "मॉस पिंक" (Phlox subulata) से प्रेरित था. यह वसंत के आगमन का प्रतीक है, जब प्रकृति में फूल, घास, और नई शुरुआतें होती हैं.
इसे "Sprouting Grass Moon", "Egg Moon", या "Fish Moon" भी कहते हैं, क्योंकि यह समय खेती, अंडे देने, और मछली पकड़ने का होता है.
पिंक मून एक सामान्य पूर्णिमा है, जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच इस तरह होता है कि सूर्य की रोशनी इसे पूरी तरह रोशन करती है.
भारत में पिंक मून 12 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे के बाद दिखना शुरू होगा. Space.Com की रिपोर्ट के अनुसार, शानदार पूर्णिमा रात 8:22 बजे EDT (13 अप्रैल को 0022 GMT) पर अपनी अधिकतम चमक पर पहुंचेगी.
दूरबीन या छोटा टेलीस्कोप चंद्रमा के गड्ढों (क्रेटर) को और साफ दिखाएगा. चंद्रमा जब क्षितिज के पास हो, तब देखें यह बड़ा और सुंदर लगता है.
All Photos Credit: Grok AI