05 April 2025
संस्कृत के "जंगल" (वन) से लिया गया, अंग्रेजी में 18वीं सदी में जंगली क्षेत्र के लिए इस्तेमाल हुआ.
हिंदी "बंगला" (बंगाल का घर) से आया, ब्रिटिश भारत में एक मंजिला घर के लिए प्रयोग हुआ.
हिंदी "बरामदा" से लिया, 1711 में अंग्रेजी में छत वाले बरामदे के लिए शामिल हुआ.
अंग्रेजी का शब्द हिंदी के 'डकैत' से बना है. इसका अर्थ है हथियारबंद अपराध करने वाला व्यक्ति.
हिंदी "चंपो" (सिर की मालिश) से, 1762 में ब्रिटिश व्यापारियों ने बाल धोने के लिए अपनाया.
हिंदी "लूट" (चोरी) से लिया, 1788 में अंग्रेजी में डकैती के अर्थ में इस्तेमाल हुआ.
हिंदी "ठग" (धोखेबाज) से, 19वीं सदी में ब्रिटिश भारत में हत्यारे डाकुओं के लिए प्रयोग हुआ.
हिंदी "चीता" (तेंदुआ) से, 1704 में अंग्रेजी में तेज दौड़ने वाले जानवर के लिए प्रयोग हुआ.
अंग्रजी भाषा का Chit शब्द हिंदी से 'चिट्ठी' से बना है जिसका अर्थ है कोई पत्र या नोट.
बैंगल यानी चूड़ी भी हिंदी के 'बंगरी' शब्द से बना है. इसका अर्थ होता है एक तरह का ब्रेसलेट या हाथ में पहनने का गहना.
All Photo Credit: Meta AI