भालू के बच्चे से कैसे मिली टेडी बियर बनाने की प्रेरणा
By Aajtak Education
Feb 15, 2023
आज ही के दिन 1903 में, खिलौनों की दुकान के मालिक और आविष्कारक मॉरिस मिचटॉम ने अपनी दुकान की खिड़की में पहली बार 2 स्टफ्ड भालू रखे.
इन्हें 'टेडी' नाम देने के लिए मिचटॉम ने पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति 'थियोडोर रूजवेल्ट' से उनका निकनेम इस्तेमाल करने की इजाज़त मांग ली थी.
प्रेसिडेंट थियोडोर इसके लिए सहमत हो गए और जल्द ही टेडी बियर दुनिया भर के मार्केट में सबसे चहेता खिलौना बनकर उभरा.
राष्ट्रपति रूजवेल्ट को शिकार का बहुत शौक था, वह अक्सर शिकार के लिए हंटिंग ट्रिप्स पर जाया करते थे.
प्रेसिडेंट एक हंटिंग ट्रिप पर अफ्रीका गए थे जहां उनकी पार्टी ने स्पोर्ट्स और ट्राफीज़ के लिए 6,000 से अधिक जानवरों को मार डाला.
1902 में मिसिसिपी में शिकार करते हुए उन्होंने एक छोटे ब्लैक बियर पर दया दिखाते हुए उसकी जान बख्श दी जिसे मीडिया और लोगों ने बहुत सराहा.
इसी के बाद से एक छोटे से भालू के प्रति दया दिखाने के लिए स्टफ्ट बियर बनाने का विचार जन्मा और टेडी बियर मार्केट में आया.
ये भी देखें
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स लिए खुशखबरी, टेक्नीशियन पद यहां निकली भर्ती
परमाणु हमले के बाद क्या वाकई सिर्फ कॉकरोच बचेंगे? जानिए सच्चाई!
पाकिस्तान या भारत... किसके पास हैं ज्यादा फाइटर प्लेन?
पाकिस्तान अपने सैनिकों को कितनी सैलरी देता है?