16 April 2025
शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश में बिना B.Ed टीचर की नौकरी पाने का मौका मिलेगा.
दरअसल, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर विषय की एलटी ग्रेड (असिस्टेंट टीचर) भर्ती में बीएड की अनिवार्यता में छूट दी है.
28 मार्च को जारी यूपी अधीनस्थ शिक्षा (ट्रेनिंग ग्रेजुएट कैटेगरी) सेवा नियमावली 2024 में इस महत्वपूर्ण बदलाव को मंजूरी दी है. इससे उन उम्मीदवारों को फायदा होगा जो राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर टीचर के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
दरअसल, कंप्यूटर विषय टेक्निकल एबिलिटी का है, इसलिए काफी उम्मीदवारों के पास इसमें बीएड की डिग्री नहीं होती. साल 2018 में इसी वजह से 1673 रिक्तियों में से 1623 पद खाली रह गए थे.
हालांकि नियमावली के अनुसार, बीएडधारकों को चयन में वरीयता तो मलेगी लेकिन अनिवार्यता नहीं रहेगी. यानी बिना बीएड वाले भी कंप्यूटर टीचर की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे.
इसके अलावा बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को भी टीचर की नौकरी के लिए बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है. बीएड वालों को वरियता मिलेगी लेकिन बिना बीएड बीएफए डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी में जल्द ही एलटी ग्रेड टीचर पदों पर 7385 (2525 महिला व 4860 पुरुष) भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने UPPSC को अधियाचन भेज दिया है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शिक्षक भर्ती की तैयारी जारी रखें और ताजा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है.
All Photos Credit: Meta AI