g7d0b86c08 1734501921

काला जादू वाला देश... जहां बॉडी पार्ट्स काटकर होते हैं ये टोटके, नेता भी इससे जीतते हैं चुनाव!

AT SVG latest 1

18 Dec 2024

acf349a405 1734501537

क्या आप जानते हैं दुनिया के एक देश में काला जादू काफी कॉमन है. यहां काले जादू के जरिए कई काम किए जाते हैं. 

Credit: AP

9a98f8a58f 1734501537

इतना ही नहीं, यहां नेता भी ब्लैक मैजिक का सहारा लेते हैं और चुनाव जीतने के लिए अलग-अलग टोटके करते हैं. 

Credit: AP

7bbe15bf4b 1734501537

ये बात है तंजानिया की, जो काले जादू की वजह से जाना जाता है. अमेरिका की प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, तंजानिया के 93 प्रतिशत लोग जादू-टोने में विश्वास करते हैं.

Credit: AP

50d1b2191c 1734501537

अलजजीरा की एक रिपोर्ट में एक जादूगर ने बताया कि वो बिल्लियों से जादू करते हैं. यहां हड्डियों के पाउडर, अंडे से भी जादू होते हैं. 

Credit: AP

ge41078146 1734501767

यहां लोग बिल्ली का सिर काटकर खून पीते हैं, जिससे उन्हें ताकत मिलती है. इसके अलावा यहां ऐल्बिनिज़म बीमारी से पीड़ित लोगों से भी जादू किया जाता है.

Credit: Pixabay

gf28293418 1734501767

इस बीमारी से पीड़ित लोगों का किडनैप होता है और उनके बॉडी पार्ट्स से जादू किया जाता है. उनके ताबीज काफी महंगे बिकते हैं. 

Credit: Pixabay

g9725519b8 1734501767

मछलियां पकड़े के लिए, खजाना खोजने के लिए भी इनका सहारा लिया जाता है. भूतों के जरिए अलग-अलग काम करवाए जाते हैं.

Credit: Pixabay

g806127101 1734501767

खास बात ये है कि जैसे ही चुनाव आते हैं तो इन जादूगर की डिमांड बढ़ जाती है. वे बिल्ली या एल्बिनिजम से जादू करवाकर चुनाव जीतते हैं.

Credit: Pixabay

g8396a9c1e 1734501920

चुनाव जीतने के बाद यहां के लोग जादूगरों को मोटा पैसा, घर, जमीन देते हैं, जिस वजह से यहां के जादूगर भी काफी अमीर हैं. 

Credit: Pixabay