ताजमहल में जाने से पहले जूतों पर कवर क्यों पहनाते हैं?

09 Apr 2025

क्या आप जानते हैं जब ताजमहल में एंट्री होती है तो जूतों पर शू कवर लगाना होता है. तो जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है?

Credit: India Today

आपको बता दें कि ताजमहल में पर्यटकों के लिए दो तरह की टिकट है. एक टिकट ताजमहल परिसर के लिए है और एक टिकट मुख्य ताजमहल यानी मकबरे में जाने के लिए है. 

Credit: Pixabay

सामान्य टिकट 50 रुपये की है, जबकि 200 रुपये मकबरे में विजिट के लिए है. ऐसे में जब 200 रुपये की टिकट लेते हैं तो शू कवर की आवश्यकता होती है.

Credit: Pixabay

साल 2019 में भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किए ताजमहल के साइट मैनेजमेंट प्लान में भी शू कवर अनिवार्य करने की बात कही थी.

Credit: Pixabay

शू कवर इसलिए अनिवार्य किया गया है ताकि जूतों के साथ आने वाली धूल ताज पर न पहुंच सके.

Credit: Pixabay

ताज महल लगे संगमरमर की चमक को बरकरार रखने के लिए जूते पर शू कवर अनिवार्य किया गया है.

Credit: Pixabay

लेकिन, ये नियम सिर्फ मकबरे के लिए ही है, इसके लिए अलावा गार्डन आदि में आप बिना कवर भी घूम सकते हैं.

Credit: Pixabay