आज जहां ताजमहल है, वहां पहले क्या था? कौन था इस जमीन का मालिक

25 Sep 2024

ताजमहल एक बार फिर जलाभिषेक केस को लेकर चर्चा में है. जहां ताजमहल बना है, उस जमीन को लेकर फिर से बात हो रही है. 

Credit: Pixabay

ताजमहल जिस जमीन पर बना है, उसे लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं, जिसमें धार्मिक स्थल होने की बात भी सामने आती है.

Credit: Pixabay

बीबीसी की एक रिपोर्ट में इतिहासकारों के अनुसार बताया गया है कि जहां ताजमहल बना है, वहां पहले एक हवेली हुआ करती थी.

Credit: Pixabay

रिपोर्ट के अनुसार, जब शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था तो पहले आधिकारिक रुप से इस जमीन को खरीदा था.

Credit: Pixabay

इस जमीन के मालिक राजा जय सिंह थे और इसके कागज आज भी मौजूद हैं. कहा जाता है कि मुगल कागज रखने में माहिर थे. 

Credit: Pixabay

राजस्थान का जयपुर घराना भी इस जमीन पर अपना दावा कर चुका है. उनका कहना है कि ये जमीन उन राजाओं की है.

Credit: Pixabay

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने भी कहा था कि ये जमीन जयसिंह की थी. 

Credit: Pixabay