जिस जमीन पर बना है ताजमहल, वहां पहले क्या था? किसकी थी जमीन?

14 April 2025

दुनियों के अजूबों में शामिल ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए दुनिया से लोग आते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है, जहां अभी ताजमहल है वहां पहले क्या था और ये जमीन किसकी थी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ताजमहल की जमीन पहले एक हिंदू राजा की थी.

ताजमहल के लिए चुनी गई यह जमीन मिर्जा-राजा जय सिंह (आमेर के कछवाहा राजपूत) का निवास स्थान था.

अब्दुल हमीद लाहौरी कि किताब (निकोल, 2018, शाहजहां: द राइज़ एंड फ़ॉल ऑफ़ द मुगल एम्परर) में जय सिंह के निवास को एक "शानदार गुंबददार इमारत" के रूप में वर्णित किया गया था.

किताब में यह भी कहा गया है कि जय सिंह ने ताजमहल के लिए जमीन का एक टुकड़ा" दान किया था, जहां पहले उनके दादा राजा मान सिंह का घर था.

भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक भी, ताजमहल की जमीन राजस्‍थान में आमेर के कछवाहों की जायदाद थी.

शाहजहां ने इस पर ताजमहल बनवाने के लिए कछवाहों से खरीदा था.

इसके बदलने मुगल बादशाह ने कछवाहों को चार हवेलियां दी थीं. हालांकि, मुआवजे के तौर पर दी गई हवेलियों के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं मिलती है.