10 Apr 2025
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. पालम एयरपोर्ट पर आने के बाद राणा को NIA मुख्यालय लेकर जाया जाएगा.
Credit: Mahindra
तहव्वुर राणा की सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा जा रहा है और बताया जा रहा है कि उसे एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद खास गाड़ी में लेकर जाया जाएगा.
Credit: India Today
रिपोर्ट्स के अनुसार, उसे महिंद्रा मार्क्समैन से लेकर जाएंगे. ये वो गाड़ी है, जिसे चलता फिरता बंकर भी कहा जा सकता है.
Credit: India Today
फुल बुलेटप्रूफ ये गाड़ी कुछ बम की मार भी छेल सकती है और हेंड ग्रेनेड के हमले भी इस पर बेअसर है.
Credit: Mahindra
ये कैप्सूल बेस पर बनी है. ये 5.56x45mm हथियारों से भी सुरक्षित है.इसके अलावा फ्लोर ब्लास्ट भी इस पर बेअसर हैं.
Credit: Mahindra
कई सुरक्षा बलों की ओर से इस्तेमाल होने वाली इस कार में कपोला मशीन गन भी है. इसके दरवाजों का खास तरह से डिजाइन और सिक्योर किया गया है.
Credit: Mahindra
जब भी हाई प्रोफाइल कैदियों को ट्रांसफर किया जाता है तो इसका इस्तेमाल किया जाता है. लॉरेंस विश्नोई को भी इससे ही लेकर गए थे.
बेहद सुरक्षित माने जाने वाली मार्क्समैन गाड़ी 4 + 2 सीट वाली आर्मर्ड पर्सनल कैरियर है. ये 5.56x45mm हथियारों से भी सुरक्षित है.