sweating
06 April, 2023 By: Aajtak.in
aajtak logo

घबराने पर ठंड के मौसम में भी क्यों पसीना आता है? जानें साइंस 

sweating reasons

Why Sweating?

शरीर में होने वाली हर चीज के पीछे का कोई न कोई कारण जरूर होता है.

Pic Credit: Getty Images

बॉडी के ओवरहीट होने पर हमें तुरंत पसीना आता है ताकि शरीर को कंट्रोल किया जा सके यानी कि पसीना हमारे लिए यकीनन अच्छा है.

sweating

एक्सरसाइज करते हुए तो कभी दौड़ते भागते हमारा शरीर पसीना छोड़ने लगता है. यही नहीं, घबराहट या डर लगने पर भी पसीना टपकने लगता है.

why we sweat in winters

क्या आपने कभी सोचा है घबराहट या डर लगने पर हमें पसीना क्यों आता है जबकि हम कोई  एक्टिविटी भी नहीं कर रहे होते? आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है.

why we sweat during tension

बॉडी ओवरहीट होने पर हमारे दिमाम में  मौजूद 'Hypothalamus Gland' के पास मैसेज पहुंचता है जो शरीर के 'Sweat Gland' को एक्टिव कर देता है जिस कारण हमारी बॉडी तुरंत पसीने छोड़ने लग जाती है.

sweating

यह तो हो गई एक्सरसाइज की बात लेकिन फिर बिना एक्सरसाइज किए घबराहट होने पर पसीना निकलने का क्या कारण है? आइए जानते हैं.

sweating

सिफ दौड़ने भागने पर ही नहीं, घबराहट होने पर भी हमारी बॉडी हीट पैदा करती है जिसको रोकने के लिए हमारा दिमाग काम करना शुरू कर देता है.

sweating

जब आप चिंतित या भयभीत होते हैं तब आपके शरीर का 'Sympethetic Nervous System' शुरू हो जाता है यानी कि हमारी बॉडी 'Fight and Flight' की स्थिति पर आ जाती है.

sweating

'Fight and Flight' की स्थिति में हमारे 'Adrenal Gland' पर असर पड़ता है यानी कि वो हॉरमोन जो हमारे बल्ड प्रेशर और बढ़ती हार्ट रेट को कंट्रोल करते हैं.

Pic Credit: Getty Images

Adrenal Gland के एक्टिव होते ही हमारा दिमाग स्वैट ग्लैंड को एक्टिव कर देता है जिससे हमारी बॉडी को ठंडक पहुंच सके.

Pic Credit: Getty Images

पसीना हमारे लिए अच्छा है. अगर बॉडी के गर्म होने पर हमें पसीना नहीं आएगा तो हम हीट स्ट्रोक का शिकार हो सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images