साइंटिस्ट नहीं ये काम करते हैं सुनीता विलियम्स के पति, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

14 Mar 2025

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स आखिरकार धरती पर लौटने वाले हैं.

नासा ने रविवार को बताया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी मंगलवार, 18 मार्च की शाम को होने जा रही है.

सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में फंसे होने पर पति माइकल ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि यह बहुत कम संभावना है कि अगर वह अंतरिक्ष में फंस जाती है तो वह निराश होगी.

उन्होंने कहा, "वह उनकी खुशी की जगह है." आइए आपको बताते हैं कि सुनीता विलियम्स के पति क्या करते हैं और दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी.

सुनीता विलियम्स के पति का नाम माइकल जे विलियम्स है.

सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे. विलियम्स संघीय मार्शल हैं. वे यू.एस. मार्शल सेवा में कार्यरत हैं.

संघीय मार्शल (Federal Marshal) एक सरकारी अधिकारी होता है जो अमेरिका में संघीय कानून लागू करने और न्यायपालिका की सुरक्षा करने का काम करता है.

वे विशेष रूप से न्यायिक आदेशों, गिरफ्तारी वारंटों, और कोर्ट के आदेशों को लागू करते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, नासा में शामिल होने से पहले सुनीता सेना में काम करती थीं, जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर पायलट का काम किया है.

इसी दौरान उनकी मुलाकात माइकल से हुई. 1987 में, दोनों की मुलाकात मैरीलैंड के एनापोलिस में नौसेना अकादमी में हुई थी.

सुनीता और माइकल के कोई बच्चा नहीं है लेकिन 2012 में विलियम्स ने भारत के अहमदाबाद से एक लड़की को गोद लेने की इच्छा व्यक्त की थी.