फिजिक्स ग्रेजुएट, 1998 में पहली जॉब, इतना पढ़ लिखकर NASA पहुंची सुनीता विलियम्स

17 Mar 2025

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स आखिरकार धरती पर लौटने वाले हैं.

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि सुनीता विलियम्स से नासा पहुंचने के लिए कितनी पढ़ाई की है.

सुनीता विलियम्स ने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई नीधम हाईस्कूल, Massachusetts, USA से पूरी की है.

इसके बाद उन्होंने अमेरिकी नौसेना अकादमी में 1987 में प्रवेश लिया.

सुनीता विलियम्स ने 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी से फिजिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

इसके बाद साल 1995 में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग प्रबंधन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

सुनीता के जीवन में टर्निंग पॉइंट आया जब 1998 में वह नासा के अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम में शामिल हुईं.

इसके लिए रूस की रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी ने मॉस्को में उन्हें ट्रेनिंग दी.

सुनीता विलियम्स को जून 1998 में नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया था. अगस्त 1998 से उन्होंने प्रशिक्षण शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही उनकी पहली नौकरी थी.

पहली बार 9 दिसंबर 2006 को उन्होंने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उड़ान भरी और 11 दिसंबर 2006 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंची थीं.

इस अभियान के दौरान चालक दल के सदस्य के रूप में सुनीता विलियम्स ने फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम किया था.

तब उन्होंने 29 घंटे और 17 मिनट के कुल समय में चार बार अंतरिक्ष में चहलकदमी कर महिलाओं के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

22 जून 2007 को कैलिफोर्निया के एडवर्ड्स एयरफोर्स बेस पर उनका अंतरिक्ष यान लौटा और चालक दल के साथ वह सकुशल पृथ्वी पर लौट आईं.