19 Mar 2025
स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन से भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की पृथ्वी पर वापसी हो गई है.
नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्री भारतीय समय के हिसाब से बुधवार तड़के 3:27 बजे धरती पर उतरे.
इस बीच आइए आपको बताते हैं कि नासा सुनीता विलियम्स को कितने पैसे देता है.
विलियम्स और विल्मोर जीएस-15 रैंकिंग रखते हैं, जो यूएस जनरल पे शेड्यूल में सबसे ऊंचा स्तर है.
सुनीता विलियम्स नासा की अंतरिक्ष यात्री हैं और उन्हें अमेरिकी सरकार के वेतनमान के अनुसार वेतन मिलता है, जो GS-15 ग्रेड के तहत 1.08 करोड़ से 1.41 करोड़ रुपये सालाना तक होता है.
इसके अलावा, नासा अपने कर्मचारी को रिटायर होने के पेंशन भी देता है.
इसके अलावा 9 महीने इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने के बदले उन्हें अच्छा खासा बोनस भी मिलेगी.
नासा अंतरिक्ष यात्रियों को सिर्फ $4 यानी करीब ₹347 हर दिन का इंसिडेंटल भत्ता देता है. यानी पूरे 287 दिनों के मिशन में उन्हें कुल $1,148 (लगभग ₹1 लाख) ही अतिरिक्त भुगतान मिलेगा.
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, सुनीता की उनकी सैलरी के अलावा रिटायरमेंट बेनिफिट्स भी शानदार हैं. NASA अपने एस्ट्रोनॉट्स को पेंशन और हेल्थ इंश्योरेंस देता है.
सुनीता की नेट वर्थ 5 से 7 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. यानी करीब 41 से 58 करोड़ रुपये के बीच. ये पैसा उनकी सैलरी, इन्वेस्टमेंट और नेवी सर्विस से आया है.
यहां बता दें कि हाई रिस्क, बिजी शेड्यूल और लंबे समय तक एकांतवास का सामना करने के बावजूद नासा के सैलरी स्ट्रक्चर में इसके लिए कोई ओवरटाइम का प्रावधान नहीं है. भले ही अंतरिक्ष यात्री महीनों तक ग्रह की परिक्रमा करते रहें.
अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन के दौरान मिलने वाली सुविधाओं में सभी आवश्यक खर्च जैसे भोजन, आवास और परिवहन कवर किए जाते हैं और ये न केवल अंतरिक्ष में जाने पर, बल्कि धरती पर ट्रेनिंग के दौरान भी दिए जाते हैं.
अगर किसी तरह के अतिरिक्त मुआवजे की बात करें, तो ये एकमात्र आकस्मिक व्यय के लिए दिया जाता है, जो सिर्फ 4 डॉलर प्रतिदिन का होता है.
यानी करीब 347 रुपये प्रतिदिन का, इसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अंतरिक्ष में बिताए गए करीब 300 दिनों के हिसाब से कैलकुलेट करें, तो ये 1,04,100 रुपये होते हैं.
हालांकि, नासा साफ कहता है कि ये यह राशि व्यक्तिगत खर्चों के लिए होती है और इसे ओवरटाइम सैलरी नहीं कहा जाता है.