18 Mar 2025
सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद स्पेस से घर वापसी करने जा रही हैं. इस मौके पर देश-दुनिया में उनकी वाहवाही हो रही है,.
भारतीयों की भी नजरें सुनीता विलियम्स की वापसी पर टिकी हुई हैं क्योंकि उनका कनेक्शन हिंदुस्तान से भी है.
सुनीता विलियम्स की तरह एक और भारत की बेटी से स्पेस साइंस में देश का नाम रौशन किया है, जो हैं कल्पना चावला.
Image: AFP
कल्पना चावला हरियाणा की रहने वाली थीं. स्पेस मिशन के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
Image: AFP
कल्पना चावला जब अपने दूसरे मिशन पर गईं तो किसी को नहीं पता था कि जो लोग अंतरिक्ष में आज कमाल कर रहे हैं वो कल धरती पर वापिस नहीं लौट पाएंगे.
Image: AFP
1 फरवरी, 2003 को NASA का अंतरिक्ष यान कोलंबिया अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बाद 7 चालक दल के सदस्यों के साथ पृथ्वी पर वापस लौट रहा था.
Credit" Nasa
लेकिन पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही शटल क्रैश हो गई. इस दुर्घटना में सभी अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई.
Credit: Reuters
इसकी विंग में हुए छेद की वजह से बाहर की गैसें अंतरिक्षयान के अंदर तेजी से भरने लगीं और इसकी वजह से सभी सेंसर खराब हो गए और आखिरी में कोलंबिया शटल सभी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ नष्ट हो गया.
Image: AFP
नासा के अमुसार, लैंडिंग से 16 मिनट पहले ही स्पेस क्राफ्ट क्रैश हो गया था.
Image: AFP