Screenshot 2023 12 04 171601

15 घंटे पढ़ाई, फिक्स शेड्यूल... ये थी NEET टॉपर प्रबंजन की स्ट्रेटजी

AT SVG latest 1

4 Dec 2023

Screenshot 2023 12 04 171902

चेन्नई के रहने वाले प्रबंजन ने ये साबित कर दिया कि अगर लगातार कोशिश की जाए तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है. 

NEET टॉपर की सक्सेस स्टोरी

RAMLAL 2

प्रबंजन ने अपने पहले अटैम्प्ट में 720 में से 720 अंक लाकर NEET परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने अपनी तैयारी का फॉर्मूला शेयर करते हुए बताया कि कैसे कोई स्टूडेंट NEET एग्जाम क्लीयर कर सकता है.

Screenshot 2023 12 04 171839

उन्होंने बताया था कि वो हर दिन 15 घंटे पढ़ाई करते थे.इसके लिए उनका एक फिक्स शेड्यूल था, जिसे वो रोजाना फॉलो करते थे. उनका कहना है कि NCERT की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए. 

Screenshot 2023 12 04 172003

प्रबंजन ने बताया था कि उन्हें अपने माता-पिता और शिक्षकों से बहुत समर्थन मिला था. इसके अलावा उनका कहना है कि छात्रों को खुद पर विश्वास रखना चाहिए. 

RAMLAL 6

प्रबंजन ने NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए बताया था कि जितना हो सके उतने मॉक टेस्ट देना चाहिए क्योंकि इससे छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने का अंदाजा मिलता है.

Screenshot 2023 12 04 172038

प्रबंजन की सफलता से उनके माता-पिता बहुत खुश हुए थे. उनका कहना है कि एग्जाम की तैयारी करते समय टाइम मैनेजमेंट का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.