पटना की स्वाति सावर्ण ने UGC NET में हासिल किए 98.06 नंबर, रोज इतने घंटे की पढ़ाई, बताए टिप्स

23 Feb 2025

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में पटना की रहने वाली स्वाति सावर्ण ने भी सफलता हासिल की है. 

बिहार के पटना की स्वाति ने बिना किसी कोचिंग क्लास के सेल्फ स्टडी कर परीक्षा की है. स्वाति ने घर पर रहकर प्रतिदिन 10 घंटे की पढ़ाई कर दूसरे ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा पास की है. 

स्वाति ने परीक्षा में 198 अंक प्राप्त किए और 98.06 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है. स्वाति ने बताया कि ये उनका सेकंड अटेम्प्ट था, पिछली बार उनका 2 नंबर से नेट का रिजल्ट नहीं हुआ.

उनकी स्कूलिंग झारखंड के जसीडीह से हुई है. इसके बाद उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की. स्वाति यूनिवर्सिटी टॉप करने के साथ-साथ गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं.

यूजीसी नेट की तैयारी उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस सेट्स के जरिए की. इसके साथ ही तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को टिप्स भी दिए.

स्वाति ने बताया कि आज के समय में Cut-off बहुत हाई जा रहा है, 8-10 घंटे लगातार पढ़ाई करने से जल्दी सफलता मिल सकती है.  यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे युवाओं को उन्होंने बताया कि तैयारी के लिए Paper 1 Arihant और PYQ बेस्ट बुक है.

इसके साथ ही सिलेबस को बारिकियों से प्रैक्टिस पर ध्यान दें. नोट्स और लगातार रिविजन से आसानी से सफलता मिल सकती है. 

उन्होंने यूजीसी नेट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पूरे सिलेबस को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से पढ़ाई करने की सलाह दी है. इसके साथ ही हर दिन सेट प्रैक्टिस की सलाह दी है.