राजस्थान के छात्र महिपाल को विदेश में मिला 1 करोड़ का सैलरी पैकेज

02 Jan 2024

राजस्थान के बाड़मेर जिले के युवा महिपाल सेजू ने जापान के टोकयो में एक बड़ी कंपनी में सालाना एक करोड़ का पैकेज हासिल किया है.

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

उन्होंने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर बनाने का मन बनाया और 12वींं के बाद कोटा जाकर आईआईटी एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी.

साल 2014 में महिपाल का एडमिशन IIT दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मेजर ब्रांच के लिए हो गया, यहां उन्होंने कंप्यूटर ब्रांच भी ली.

महिपाल सेजू बताते हैं कि आईआईटी दिल्ली से 4 साल की बीटेक करने दौरान जापान के नगोया की कंपनी में उनका प्लेसमेंट हो गया था. यहां उनका सैलरी पैकेज 30 लाख रुपये था.

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

महिपाल सेजू ने बताया कि करीब 3 साल की नौकरी के बाद टोकयो में मेकनिका कॉर्पोरेशन कंपनी में अप्रैल 2023 में सालाना एक करोड़ के पैकेज पर चयन हो गया. 

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

उसके बाद से वे कंपनी के हैड क्वार्टर टोक्यो में कार्यरत हैं, यहां कंपनी में मुख्य काम आईटी कंसलटेंट का है. कंपनी की यूरोप, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर में भी ब्रांच हैं. 

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

महिपाल सेजू के पिता गेमराराम वन विभाग में कार्यरत थे जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं. वहीं माता कमला देवी अनपढ़ हैं.

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

चार भाई -बहनों में सबसे छोटे महिपाल हैं. अब जब जापान की कंपनी में सालाना एक करोड़ के पैकेज पर चयन हुआ तो हर किसी के जुबान पर इस युवा के चर्चे हैं.

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया