बचपन में पिता की डाली इस आदत ने बना दिया IAS!

22 Nov 2023

यूपी के गोंडा की रहने वाली वैष्णवी पाल ने अपने कठिन परिश्रम से ये साबित कर दिया कि जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है. 

वैष्णवी की सक्सेस स्टोरी

वैष्णवी ने साल 2022 में हुए UPSC एग्जाम में 62वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. उन्होंने ये परीक्षा चौथे प्रयास में पास की थी. 

वैष्णवी के पिता पेशे से व्यापारी हैं और मां एक टीचर हैं. दोनों ने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी और यही कारण है कि आज वो IAS बन पाईं. 

वैष्णवी ने स्कूल तक की पढ़ाई गोंडा से ही की है. आगे की पढ़ाई करने के लिए वो दिल्ली चली गई थी, वहां के लेडी श्रीराम कॉलेज से उन्होंने इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की है. 

वैष्णवी ने अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स, टीचर्स और फ्रेंड्स को दिया है. उन्होंने बताया था कि बचपन से उनके पिता ने उनमें न्यूजपेपर पढ़ने की आदत डाली थी, जिससे उन्हें काफी मदद मिली.

वैष्णवी ने बताया था कि न्यूजपेपर में वो पढ़ती थी कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने क्या काम किया, एसपी क्या करता है. इसी से उन्हें आगे चलकर IAS बनने की प्रेरणा मिली थी.

UPSC के इंटरव्यू में वैष्णवी से जब पूछा गया कि अगर आप DM बनती हैं और वहां के SP के साथ पिछले DM का तालमेल अच्छा नहीं था, तो ऐसे में आप क्या करेंगी. इस पर वैष्णवी ने कहा था कि वो पॉजिटिव अप्रोच के साथ उनके साथ एक नई शुरुआत करेंगी.