अब अफसर हैं हेड कॉन्स्टेबल भजनलाल, UPSC क्रैक कर मिली नई पहचान और रुतबा!

14 Dec 2023

दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत राम भजन ने UPSC का एग्जाम क्लियर कर ये साबित कर दिया कि अगर इंसान ठान ले तो जीवन में कुछ भी असंभव नहीं होता. 

राम भजन की सक्सेस स्टोरी 

राम भजन इससे पहले दिल्ली पुलिस साइबर सेल में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर थे. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, धैर्य और अटूट समर्पण से ये उपलब्धि हासिल की है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस परिवार ने उन्हें बधाई भी दी थी.

राम भजन कभी हेड कॉन्स्टेबल रहते हुए बड़े अफसरों को सलाम ठोकते थे, लेकिन अब वो UPSC में पास होने के बाद से बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.  

राम भजन ने साल 2022 के UPSC एग्जाम में 667वी रैंक हासिल की थी. कॉन्स्टेबल के तौर पर काम करते हुए वो UPSC की तैयारी में जुटे रहे और कामयाबी हासिल की. 

हेड कॉन्स्टेबल राम भजन की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो देश और समाज की सेवा करने का सपना देखते हैं.