visa 1

स्टूडेंट वीजा से वर्क वीजा तक, विदेश जाने से पहले पढ़ें ये बातें

By: Aajtak Education

25 February 2023

AT SVG latest 1
H 1B Visa 2

वीजा की जरूरत कब होती है? अगर आपके गृह देश में उस जगह का वीजा एग्रीमेंट नहीं है तो आपको यात्रा करने से पहले वीजा के लिए आवेदन करना होगा.

visa 3

Student Visa: स्टूडेंट वीजा एक तरह का गैर-आप्रवासी वीजा (nonimmigrant visa) है जो धारक को मेजबान देश में पढ़ने की अनुमति देता है.

h 1b visa 10

Work Visa: वर्क वीजा उन लोगों के लिए जरूरी है जो मेजबान देश में रोजगार लेना चाहते हैं या बिजनेस करना चाहते हैं. कई प्रकार के वर्क वीजा हैं जो काम और उस देश में ठहरने की अवधि पर निर्भर करते हैं.

h 1b visa 7

Travel Visa: ट्रेवल वीजा लोगों को केवल बतौर टूरिस्ट और छुट्टी बिताने के लिए दिया जाता है. पूर्व निर्धारित समय के लिए रहने की अनुमति देता है. यह मेजबान देश में काम करने या बिजनेस एक्टिविटी करने का अधिकार नहीं देता है.

H 1B Visa

Working Holiday Visa: यह देश में अस्थायी रोजगार करने की अनुमति देता है जिसके माध्यम से वे यात्रा कर रहे हैं. हालांकि हर देश वर्क हॉलिडे प्रोग्राम नहीं करता है.

H 1B Visa 5

Transit Visa: यात्रियों को कभी-कभी ऐसे देश से गुजरने के लिए ट्रांजिट वीजा की जरूरत होती है जो उनका गंतव्य देश नहीं है. अगर आप उस देश में कुछ घंटों से ज्यादा रुक करे हैं तो आपको ट्रांजिट वीजा लेना पड़ सकता है.