जानिए फल पर लगे इन स्टिकर का मतलब, कौन से नहीं खरीदें?

25 Jul 2024

आपने देखा होगा कि कुछ फलों पर छोटे-छोटे स्टिकर लगे होते हैं. बताया जाता है कि इनमें हर स्टिकर का अलग मतलब होता है, जो इसकी क्वालिटी बताते हैं.

Credit: Fssai

आप भी फल खरीदने जाएं तो इससे पहले जान लें कि आखिर इन फलों के स्टिकर की क्या कहानी है? किस स्टिकर का क्या मतलब होता है?

Credit: Fssai

बता दें कि फलों पर लगे इन स्टिकर को पीएलयू कोड कहा जाता है, जिसका मतलब है प्राइस लुक अप कोड. इसमें कुछ नंबर और बारकोड लिखे होते हैं.

Credit: Pixabay

अगर ये नंबर 5 डिजिट में है और 9 नंबर से कोड शुरू है तो ये ऑर्गेनिक है. 5 डिजिट का कोड है और 8 से शुरू है तो उन्हें पकाने के लिए मॉडिफाई किया गया है.

Credit: Pixabay

अगर कोड चार अंकों में है तो उसमें कीटनाशक का इस्तेमाल किया गया है. इसी वजह से आजकल सोशल मीडिया पर चार अंक के कोड वाले फलों को खरीदने से मना किया जा रहा है.

Credit: Pixabay

बता दें कि ये कोड इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर प्रोड्यूस स्टैंडर्ड के हिसाब से है, लेकिन भारत में इसका इस्तेमाल ना के बराबर होता है. ये दूसरे देशों में इस्तेमाल किया जाता है.  

Credit: Pexels

वहीं भारत की बात करें तो FSSAI के अनुसार, यहां फल वाले OK Tested छपे हुए आदि स्टिकर लगाते हैं, जिसे लेकर कोई नियम नहीं है. कई लोग Best Quality के स्टिकर लगाते हैं.

Credit: Unsplash

ये सिर्फ फलों को प्राइम दिखाने के लिए किया जाता है. दूसरे देशों में भी इसे लेकर कोई खास नियम आदि नहीं है, ये सिर्फ वॉलियंटरी है.  

Credit: Unsplash