देश के इन राज्यों में है सबसे कम साक्षरता
By Aajtak Education
14 March 2023
सोमवार 13 मार्च को लोकसभा में देश की लिटरेसी रेट पर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आंकड़े रखे.
लोकसभा में जानकारी दी गई कि पूरे देश में बिहार राज्य का लिटरेसी रेट सबसे कम है. यहां शिक्षा पाने वालों की संख्या 61.8 प्रतिशत है.
बिहार के बाद दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है जिसका लिटरेसी रेट 65.3 प्रतिशत है.
सबसे कम शिक्षित राज्यों में तीसरे नंबर पर राजस्थान है. यहां साक्षरता दर 66.1 प्रतिशत है.
वहीं सबसे अधिक शिक्षित राज्य एक बार फिर केरल बना है. यहां साक्षरता दर 94 फीसदी है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण भारत में लिटरेसी रेट 67.77 प्रतिशत और शहरी भारत में साक्षरता 84.11 प्रतिशत है.
ये भी देखें
पवित्र वाला पाक नहीं... ये है पाकिस्तान के नाम का असली मतलब
English में 000000 (6 Zero) को क्या कहते हैं?
जानिए क्यों मरने के बाद भी जानलेवा होता है सांप?
क्या होगा अगर आप धरती की तरह स्पेस में रोने लगोगे?