WhatsApp Image 2024 10 01 at 31228 PM 1

गांधी जयंती पर देने जा रहे हैं भाषण, तो इन टिप्स की मदद से तैयार करें अपनी स्पीच

AT SVG latest 1

02 Sep 2024

gac9ee1280 1727779958

देश के राष्‍ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती को हर वर्ष 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है.

WhatsApp Image 2024 10 01 at 31235 PM

इस दिन बापू की शिक्षाओं को याद करने के लिए देशभर में और पूरे विश्व में, कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

g7fbee49d3 1727779959

ऐसे में कई लोग गांधी जी को लेकर अपनी स्पीच भी तैयार करते हैं. अगर आप उनमें से एक हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.

ge224d32c3 1727779958

इन टिप्स की मदद से आप अपनी स्पीच को बेस्ट बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप स्पीच में क्या शामिल कर सकते हैं.

g1b51b95a4 1727779958

यह दिन हमारे देश में आधिकारिक रूप से घोषित 3 छुट्टियों में से एक है. अन्‍य 2 राजकीय अवकाश स्‍वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को होते हैं.

WhatsApp Image 2024 10 01 at 31246 PM 1

गांधी जी को सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस ने 06 जुलाई 1944 को अपने रेडियो संदेश में 'बापू' कहा था.

Credit: AI Generated Image

gandhi 4

वह स्वतंत्रता के लिए लड़ने के अपने 'अहिंसक' तरीकों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.

gandhi 2

गांधी जयंती को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

gandhi 1

गांधीजी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई ब्रिटिश शासित भारत में पूरी की और फिर इंग्लैंड में कानून की पढ़ाई करने चले गए.

gandhi

उन्होंने चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन जैसे महत्वपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व किया.

gandhi 3

गांधीजी का पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजाराम था.