बारिश में आपने भी देखा होगा ये कीड़ा... इसकी कीमत है 75 लाख, क्यों बिकता है इतना महंगा?

11 Aug 2025

Photo: Pexels

घर के आंगन में या झाड़ियों में अक्सर स्टैग बीटल कीड़ा नजर आ जाता है. भारत में बारिश के मौसम में यह कीड़े आसानी से नजर आ जाते हैं.

Photo: Pexels

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कीड़ा 75 लाख में बेचा जाता है, लेकिन क्यों? आइए जानते हैं.

Photo: Pexels

स्टैग बीटल दुनिया के सबसे दिलचस्प कीड़ों में से एक है. इसके बड़े और ताकतवर जबड़े (मैंडिबल्स) और अनोखे रूप के कारण यह कीड़ा कलेक्टरों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Photo: Pexels

एक बीटल की कीमत करीब 75 लाख रुपये तक हो सकती है. यह बहुत दुर्लभ होता है और इसे शुभ संकेत माना जाता है.

Photo: Pexels

कुछ लोग मानते हैं कि इसे रखने से धन प्राप्त हो सकता है. इतनी ज्यादा कीमत का एक कारण ये भी है.

Photo: Pexels

खासकर जापान में इसे लेकर मान्यता है कि अगर मालामाल होना है तो घर में स्टैग बीटल कीड़ा होना चाहिए.

Photo: Pixabay

साइंटिफिक डेटा पत्रिका में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन के अनुसार, ये कीड़े वन पारिस्थितिकी तंत्र में एक महत्वपूर्ण सैप्रोक्सिलिक (saproxylic assemblage) समूह बनाते हैं और अपने बढ़े हुए जबड़े और नर बहुरूपता (male polymorphism) के लिए जाने जाते हैं.

Photo: Pixabay

यह कीड़े आसानी से नहीं मिलते. दुनिया के कई हिस्सों में ये दुर्लभ हैं, जिससे इनकी कीमत और बढ़ जाती है.

Photo: Pexels