दार्जिलिंग के इस स्कूल का गहरा है बॉलिवुड कनेक्शन
By Aajtak Education
28 April, 2023
साल 2004 में आई शाहरुख शान की सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना' की शूटिंग दार्जिलिंग के 'सेंट पॉल स्कूल' में हुई थी.
'पूर्व का ईटॉन' कहे जाने वाले इस बोर्डिंग स्कूल के छात्रों ने पहले और दूसरे विश्व युद्ध दोनों में लड़ाई लड़ी है.
समुद्र तल से 7,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित, सेंट पॉल स्कूल को दुनिया का सबसे ऊंचा पब्लिक स्कूल भी कहा जाता है.
इसकी कल्पना 1823 में कलकत्ता के एक एंग्लो-इंडियन जॉन विलियम रिकेट्स ने की थी.
पहली इमारत रिकेट्स द्वारा कलकत्ता में ' द पेरेंटल एकेडमिक इंस्टीट्यूशन' के रूप में स्थापित की गई थी.
कंचनजंगा की पहाड़ियों के नज़ारों वाले सेंट पॉल स्कूल को देश का दूसरा सबसे पुराना शैक्षणिक संस्थान कहा जाता है.
राजकपूर की आइकॉनिक फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से लेकर 'मैं हूं ना' और 'बर्फी' फिल्म की शूटिंग इसी स्कूल में हुई है.
ये भी देखें
HDFC, PAYTM, SYSKA, PVR... मशहूर कंपनियों के फुल फॉर्म जानते हैं आप
क्या आप भी खुशबू को Smell कहते हैं तो आप गलत हैं...जान लें सही शब्द
English में 000000 (6 Zero) को क्या कहते हैं?
क्या होगा अगर आप धरती की तरह स्पेस में रोने लगोगे?