दार्जिलिंग के इस स्कूल का गहरा है बॉलिवुड कनेक्शन
By Aajtak Education
28 April, 2023
साल 2004 में आई शाहरुख शान की सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना' की शूटिंग दार्जिलिंग के 'सेंट पॉल स्कूल' में हुई थी.
'पूर्व का ईटॉन' कहे जाने वाले इस बोर्डिंग स्कूल के छात्रों ने पहले और दूसरे विश्व युद्ध दोनों में लड़ाई लड़ी है.
समुद्र तल से 7,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित, सेंट पॉल स्कूल को दुनिया का सबसे ऊंचा पब्लिक स्कूल भी कहा जाता है.
इसकी कल्पना 1823 में कलकत्ता के एक एंग्लो-इंडियन जॉन विलियम रिकेट्स ने की थी.
पहली इमारत रिकेट्स द्वारा कलकत्ता में ' द पेरेंटल एकेडमिक इंस्टीट्यूशन' के रूप में स्थापित की गई थी.
कंचनजंगा की पहाड़ियों के नज़ारों वाले सेंट पॉल स्कूल को देश का दूसरा सबसे पुराना शैक्षणिक संस्थान कहा जाता है.
राजकपूर की आइकॉनिक फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से लेकर 'मैं हूं ना' और 'बर्फी' फिल्म की शूटिंग इसी स्कूल में हुई है.
ये भी देखें
आखिर बलूच आर्मी के पास कितने लड़ाके हैं, जिसने पाकिस्तानी आर्मी के नाक में दम कर रखा है
IAS vs Judge: कौन है ज्यादा ताकतवर? विकास दिव्यकीर्ति ने बताया
तस्वीरों में देखिए कैसे हैं PAK के वो ड्रोन, जिन्हें हवा में खत्म कर दे रही है इंडियन आर्मी
कौन हैं हेलीकॉप्टर पायलट व्योमिका सिंह के पति, पूरा परिवार कर रहा देश सेवा