19 Nov 2024
कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है.
परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर तक किया गया था. एसएससी ने 4 अक्टूबर को फाइनल आंसर-की जारी की थी और आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 8 अक्टूबर थी.
परीक्षा देने वाले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर दर्ज करके अपना स्कोर देख सकेंगे.
इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में 17,727 से अधिक पदों को भरा जाएगा. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है.
सबसे पहले तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. फिर होमपेज पर ‘SSC CGL टियर 1 रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. आखिर में अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी एक कॉपी प्रिंट कराकर सुरक्षित रख लें.