पापा एक्टर, रजनीकांत के साथ किया काम लेकिन बेटा बना IAS, जानिए कौन हैं ये पढ़ाकू स्टार किड

1 June 2025

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो अपने माता-पिता की राह पर चलते हुए फिल्मों में करियर बनाते हैं

लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर एक अलग रास्ता चुनते हैं.

ऐसी ही एक कहानी है श्रुतंजय नारायणन की, जो एक मशहूर तमिल अभिनेता चिन्नी जयंत के बेटे हैं.

चिन्नी जयंत, जिनका असली नाम कृष्णमूर्ति नारायणन है, ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है और तमिल सिनेमा में एक बड़ा नाम कमाया है.

लेकिन उनके बेटे श्रुतंजय ने फिल्मों की चमक-धमक की बजाय सिविल सर्विस को चुना.

श्रुतंजय का झुकाव भले ही फिल्मों की ओर था, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया.

उन्होंने गुइंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद अशोका यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की.

पढ़ाई के बाद उन्होंने एक स्टार्टअप में काम किया, लेकिन मन में हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना था.

श्रुतंजय ने बिना किसी कोचिंग के स्व-अध्ययन (self-study) के जरिए UPSC की तैयारी की.

उन्होंने कड़ी मेहनत की और दूसरे प्रयास में ही शानदार सफलता हासिल करते हुए AIR 75 रैंक के साथ परीक्षा पास कर ली।