बैठने का तरीका बताएगा आपकी पर्सनैलिटी, करें पहचान
By Aajtak.in
25 March 2023
एक्सपर्ट्स का मानना है कि हम जिस तरह से बैठते हैं, उससे हमारी पर्सनैलिटी के बारे में कई सारी बातें पता चलती हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी के बैठने की तरीके से उसकी पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं.
पूरे पैरों को क्रॉस करके बैठने के मुकाबले सिर्फ एड़ियों को क्रॉस करके बैठना, दिखाता है कि आप थोड़ा सा खुद को छिपा रहे हैं.
अगर आप एक के ऊपर एक पैर करके बैठते हैं तो आप अपने एक पैर को छिपा रहे होते हैं. ये स्थिति असुरक्षा की भावना को दिखाती है.
अगर आप अपने दोनों पैरों को क्रॉस करके बैठते हैं तो वो आपके ओपन होने का संकेत देता है. ये पोजिशन खुले दिमाग का प्रतीक है.
अगर आप पूरी बॉडी को सीधा करके यानि सीधी कमर करके और एक सीध में पैर रखकर बैठते हैं तो ये पोज़ आपको कॉन्फिडेंट दिखाता है.
ये पोज़िशन आपको जजमेंटल होना या आलोचनात्मक रवैया वाला दिखाता है. ये पोजिशन कहती है कि आप कुछ होने के इंतजार में बैठे हैं.
घुटनों के बल बैठना एक दर्दवाली पोजिशन हो सकती है. लेकिन इस पोजिशन में अगर कोई बैठता है तो वो उसकी आक्रामक छवि को दिखाता है.
पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी देखें
जहां गिरता है परमाणु बम, कई 100 किलोमीटर हो जाता है तबाह? ऐसा होता है मंजर
पाकिस्तान अपने सैनिकों को कितनी सैलरी देता है?
UP बोर्ड 12वीं में आ गए छप्पर फाड़ नंबर, टॉपर की मार्कशीट वायरल
फंस गया पाकिस्तान? भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने से झेलेगा करोड़ों का नुकसान