क्या आपका दोस्त भी है Manipulator? ऐसे करें पहचान

3 Jan 2024

Credit: Pexels

मैनिपुलेटिव बिहेवियर भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने का एक रूप है. इसमें व्यक्ति अगल-अलग तरह से आपको गलत साबित करता है.

Manipulative Behavior

Credit: Pexels

इसमें व्यक्ति आपको अपने मुताबिक चलाने की कोशिश करता है. आइये जानते हैं, इनकी पहचान.

Manipulative Behavior

Credit: Pexels

इसमें व्यक्ति आपको इमोशनली ब्लैकमेल करता है और प्यार से आपको अपनी बातें मनवाने की कोशिश करता है.

Emotional Manipulation

Credit: Pexels

ये लोग प्लानिंग के तहत आपकी ऐसी तुलना करेंगे जो आपको चोट पहुंचाती है. इसमें झूठ बोलना और तथ्यों से इनकार करना भी शामिल है.

Tactics

Credit: Pexels

इसमें वो आपको दूसरे शख्स के प्रति धारणाओं, अनुभवों या घटनाओं की समझ पर संदेह करने के लिए प्रेरित करते हैं और आपकी गलती का एहसास कराते हैं.

Gaslighting

Credit: Pexels

इसमें शख्स अपना ध्यान और प्यार का प्रदर्शन कर किसी व्यक्ति को प्रभावित करने की कोशिश करता है.

Love Bombing

Credit: Pexels

ये शख्स नकारात्मक भावनाओं को खुले तौर पर दिखाने के बजाय अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्त करते हैं.

Passive-Aggression

Credit: Pexels

ये लोग किसी व्यक्ति की उपस्थिति, व्यक्तित्व, असुरक्षाओं, परिस्थितियों के बारे में नकारात्मक माहौल बनाते हैं.

Criticizing or Judging

Credit: Pexels

ये लोग अपने शब्दों और कार्यों की जिम्मेदारी से बचने के लिए दूसरों पर गलती थोपते हैं और किसी भी गलत काम के लिए दूसरों को जिम्मेदार बनाते हैं.

Blaming

Credit: Pexels

इनके मजाक भी तलीफदेह होते हैं. ये लोग मजाक के नाम पर दिल दुखाने वाली बातें करते हैं.

Aggressive Humor

Credit: Pexels