अब क्या करते हैं अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा? 

15 July 2025

अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का भारत के इतिहास में गौरवपूर्ण स्थान है.

(Photo: India Today Archives)

अंतरिक्ष में उनकी अभूतपूर्व यात्रा 1984 में शुरू हुई. 21 दिन और 40 मिनट तक चली इस यात्रा ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

(Photo: India Today Archives)

इस बीच लोगों के मन में ये सवाल भी है कि राकेश शर्मा आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

(Photo: India Today Archives)

राकेश शर्मा आज तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में एक साधारण लेकिन असाधारण जीवन जी रहे हैं.

(Photo: India Today Archives)

मीडिया की सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हुए, वे इसरो के विभिन्न अंतरिक्ष अभियानों में योगदान दे रहे हैं, जिसमें गगनयान मिशन के लिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष सलाहकार परिषद से उनकी भागीदारी भी शामिल है.

(Photo: India Today Archives)

13 जनवरी, 1949 को जन्मे राकेश शर्मा ने सेंट एन्स हाई स्कूल और सेंट जॉर्ज ग्रामर स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की है.

(Photo: India Today Archives)

उन्होंने हैदराबाद के निज़ाम कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और एक सैन्य करियर के लिए जुनून विकसित किया.

(Photo: India Today Archives)

स्क्वाड्रन लीडर के पद तक पहुंचने के बाद, राकेश शर्मा 1970 में भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल हुए और 1984 तक रैंक में उन्नति करते गए.

(Photo: India Today Archives)

उन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शुरुआती कुछ MIG-21 विमानों का संचालन किया और विमान उड़ाते हुए 21 लड़ाकू मिशनों को अंजाम दिया. शर्मा ने यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण भी लिया.

(Photo: India Today Archives)

उनके समर्पण के कारण उन्हें 1982 के प्रतिष्ठित सोवियत 'हीरो ऑफ़ द सोवियत यूनियन' पुरस्कार दिया गया था.

(Photo: India Today Archives)

वे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में मुख्य परीक्षण पायलट के रूप में भी काम कर चुके हैं.

(Photo: India Today Archives)