15 July 2025
(Photo: AP)
शुभांशु शुक्ला और उनके साथ चार एस्ट्रोनॉट आज शाम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर सफल वापसी हो गई है.
(Photo: AP)
शुभांशु ने स्पेस स्टेशन में 14 दिन बिताए हैं. शुभांशु के स्पेस स्टेशन से कई फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं.
(Photo: AP)
स्पेस स्टेशन की तस्वीरों को देख लोग कह रहे हैं शुभांशु की दाढ़ी और बाल इतेन दिन में कैसे नहीं बढ़े.
(Photo: AP)
असल में स्पेस स्टेशन में बाल काटने और शेविंग की पूरी सुविधा होती है.
(Photo: Pixabay)
अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में अपने बाल काटने के लिए खास उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि बाल इधर-उधर ना जाएं.
(Photo: Pixabay)
नासा की प्रवक्ता लोरा ब्लीचर ने रॉयटर्स को ईमेल के ज़रिए बताया कि अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में अपने बाल वैक्यूम अटैचमेंट वाले विशेष क्लिपर का इस्तेमाल करके काटते हैं.
(Photo: Nasa)
इस वैक्यूम में कटने वाले सभी बाल इक्टठे हो जाते हैं. इसके बाद बाल वेंट पोर्ट में जमा हो जाते हैं.
(Photo: Pixabay)
इसी तरह शेविंग में भी वैक्यूम का इस्तेमाल किया जाता है. वैक्यूम मशीन को चेहरे पर लगाया जाता है और सारे बाल शेव हो जाते हैं.
(Photo: Pixabay)