05 Mar 2025
Credit: Amanat Bansal Facebook Account
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत की शादी जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को होने वाली है.
Credit: Shivraj Singh Chouhan X Account
कार्तिकेय की होने वाली पत्नी अमानत बंसल, लिबर्टी शूज के कार्यकारी निदेशक अनुपम बंसल की बेटी हैं.
Credit: Amanat Bansal Facebook Account
कार्तिकेय और अमानत की सगाई 17 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में हुई थी. अमानत बंसल के पिता लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
Credit: Amanat Bansal Facebook Account
उनकी मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं.
Credit: Amanat Bansal Facebook Account
अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजिकल रिसर्च में M.SC डिग्री ली है.
Credit: Amanat Bansal Facebook Account
अमानत को क्लासिकल डांस का बहुत शौक है और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 15 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली में भरतनाट्यम अरंगेत्रम किया था.
Credit: Amanat Bansal Facebook Account