27 Mar 2025
मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज ने छोटी उम्र में ही चुनौतियों का सामना करते हुए कई युद्ध लड़े और अपना पूरा जीवन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था.
Credit: ITG
शिवाजी महाराज की मृत्यु 03 अप्रैल 1680 के दिन उनके रायगढ़ फोर्ट में हुई थी लेकिन उनके वंशज आज भी हैं.
Credit: ITG
महाराष्ट्र में रह रहे उदयन राजे भोसले शिवाजी महाराज के वंशज हैं. उनके पिता का नाम श्री प्रताप सिंह महाराज भोसले है.
Credit: Udayanraje Bhosale FB
उदयन राजे भोसले भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो महाराष्ट्र की सतारा सीट से सांसद हैं.
Credit: Udayanraje Bhosale FB
उदयन राजे भोसले महाराष्ट्र के सतारा जिले में ही रहते हैं. उन्होंने 20 नवंबर 2003 को दमयंतीराजे से शादी की थी. उनका एक बेटा और एक बेटी है.
Credit: Udayanraje Bhosale FB
हाल ही में मुगल बादशाहों की महिमा को लेकर बीजेपी सांसद उदयन राजे भोसले भड़क गए थे. उन्होंने औरंगजेब को लुटेरा और चोर तक कह दिया था.
Credit: Udayanraje Bhosale FB
साथ ही सरकार से महापुरुषों के बार में अनुचित बयान देने वालों के खिलाफ विशेष कानून पारित करने का आग्रह किया.
Credit: Udayanraje Bhosale FB
मीडिया से बातचीत के दौरान उदयन राजे भोसले ने कहा कि औरंगजेब की महिमा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि वह चोर था, जो इस देश को लूटने आया था. तो ऐसे में उसका महिमा क्यों की जा रही?
Credit: ITG
उदयन राजे भोसले ने साथ ही सरकार से आग्रह किया कि महापुरुषों के बार में अनुचित बयान देने वालों के खिलाफ विशेष कानून पारित करें.
Credit: Getty Images
ताकि छत्रपति शिवाजी महाराज पर गलत तरीके से कोई भी बयान देने की हिम्मत ना करे.
Credit: Getty Images