शीशम या सागवान, किस लकड़ी का फर्नीचर पड़ेगा सस्ता और अच्छा, जानिए

15 April 2025

घर का इंटीरियर अगर लकड़ी के फर्नीचर डिजाइन किया हुआ हो तो घर और भी ज्यादा सुंदर दिखता है.

Credit: Pixabay

लकड़ी के फर्नीचर में अधिकतर लोगों की पहली पसंद सागवान या शीशम की लकड़ी होती है.

Credit: Pixabay

सागवान और शीशम की लकड़ी सालों साल चलती हैं और इनपर दीमक लगने का भी डर नहीं रहता.

Credit: Pixabay

क्या आपको पता है मार्केट में इनकी कीमत क्या चल रही है? आइए आपको बताते हैं.

Credit: Pixabay

शीशम के पेड़ डालबर्गिया परिवार का हिस्सा हैं जो मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्वीप के पंजाब, राजस्थान और बिहार में समुद्र तल से 4,300 फीट की ऊंचाई पर पाए जाते हैं.

Credit: Pixabay

शीशम की लकड़ी की कीमत की बात करें तो कम से कम कीमत 6 हजार रुपये, एक स्केवर फीट की है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर फर्नीचर बनाने में किया जाता है.

Credit: Pixabay

वहीं, मार्केट में सागवान की लकड़ी का प्राइस इर 6 हजार रुपये एक स्केवर फीट चल रहा है.

Credit: Pixabay

अगर आप थोड़ी कम अच्छी क्वालिटी की सागवान की लकड़ी खरीदें तो आपको कीमत थोड़ी कम लग जाएगी.

Credit: Pixabay

घर के फर्नीचर के लिए अधिकतर शीशम की लकड़ी खरीदने की सलाह दी जाती है.

Credit: Pixabay

शीशम की लकड़ी टिकाऊ, मज़बूत, और खूबसूरत होती है. इस लकड़ी में दीमक लगने के जीरो परसेंट चांस होते हैं.

Credit: Pixabay