17 July 2025
अमेरिका के एक सीक्रेट सर्विस एजेंट की बेटी ऐशली हिक्स ने बताया कि जब उनके पिता सीक्रेट सर्विस में थे तब उन्हें अपनी सेफ्टी के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना पड़ता था.
(Photo: Pexels)
ऐशली ने बताया कि वे अपने बैग या लंच बॉक्स पर कभी अपना नाम नहीं लिखती थीं.
(Photo: Pixabay)
इसके अलावा वे रेस्तरां में दरवाज़े की तरफ पीठ करके भी कभी नहीं बैठीं.
(Photo: Pexels)
36 वर्षीय ऐशली के पिता ने ओबामा प्रशासन के दौरान सेवानिवृत्त होने से पहले 25 साल तक सीक्रेट सर्विस में काम किया .
(Photo: Pexels)
ऐशली ने बताया कि उन्हें सिखाया गया था कि किसी अजनबी से लिफ्ट कभी न लें, जब तक कि वे कोई कोड वर्ड न दें.
(Photo: Pexels)
ऐशली अब अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने बच्चों के बैकपैक पर कभी भी उनका नाम नहीं लिखतीं और कार की सीट पर अपने बच्चे को बेल्ट लगाते समय पीछे मुड़ने से रोकती हैं.
(Photo: Pixabay)
वह कहती हैं कि वह हर समय अपने आस-पास के माहौल के प्रति "सजग" रहती हैं और "सबसे बुरी स्थिति" पर विचार करती हैं क्योंकि वह "कभी भी अचानक पकड़ी नहीं जाना चाहतीं."
(Photo: Pexels)
ऐशली ने कहा, "हमें योजना बनाने के लिए प्रेरित किया गया है, मैं आम लोगों से ज़्यादा जागरूक हूं."
(Photo: Pixabay)
ऐशली को याद है कि जब वह छोटी थीं, तब उनके पिता ने उन्हें खतरे के बारे में बताया करते थे. ऐशली ने बताया कि सभी के नाम कोड वर्ड में भी थे.
(Photo: Pixabay)
ऐशली ने आगे कहा, "हमें बताया गया था कि अगर कोई और आपको लेने आता है तो उसे कोड नाम की ज़रूरत होगी."
(Photo: Pixabay)
अगर ऐशली को किसी से मिलना होता था तो उन्हें यह भी पता रहता था कि इमरजेंसी में पुलिस या किसी भी अन्य को कैसे बुलाना है.
(Photo: Pexels)
ऐशली ने कहा, मेरे पिताजी हमेशा कहते थे कि किसी अजनबी को अपने घर मत आने दो. जब मैंने पहली बार डेटिंग शुरू की थी, तो मेरे पिताजी उनके इरादे जानने से पहले ही कह देते थे, 'मैं तुमसे वहां मिलूंगा.'
(Photo: Pixabay)