27 Nov 2024
राजधानी दिल्ली और आस-पास के राज्यों में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूलों की छुट्टियां कर ऑनलाइन क्लासेस चलाने का फैसला लिया गया है.
स्कूल बंद होने के कारण बच्चे और अभिभावक परेशान हैं कि बिना ऑफलाइन क्लासेस के बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी.
ऐसे में परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. यह वक्त है सेल्फ स्टडी करने का. ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने के बाद बच्चों को सेल्फ स्टडी का अच्छा खासा समय मिलेगा.
ऐल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार दिल्ली के टीचर राजीव झा ने घर पर पढ़ाई करने के कुछ टिप्स बताए हैं, जिनकी मदद से छात्रों की अच्छी पढ़ाई होगी और वह क्लास में पीछे भी नहीं रहेंगे.
राजीव झा ने बताा कि घर पर पढ़ाई करने के लिए अच्छे माहौल की जरूरत होती है. बेहतर रहेगा कि आप स्टडी स्पेस तैयार करें. बच्चों की पढ़ाई में अभिभावक भी उनकी मदद करें.
उन्होंने आगे बताया कि, पढ़ाई करने के लिए एक मेज, कुर्सी, रोशनी आदि की पूरी व्यवस्था रखें. कमरा हवादार होना चाहिए. इससे पढ़ाई में ज्यादा मन लगेगा.
ऑनलाइन क्लास में आपने जो भी पढ़ा है, उसको और अच्छे से समझने के लिए आप यू-ट्यूब का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेस का रिवीजन भी करते रहें.
इसके साथ ही फोन पर स्टडी ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं (Study Apps Download).
यूट्यूब पर आपको हर विषय का चैनल आसानी से मिल जाएगा. लेकिन फोन, टैब व लैपटॉप पर पढ़ाई करते वक्त अपना माइंड डायवर्ट न होने दें.
आपने ऑनलाइन जो भी पढ़ाई की है उसे आप घरवालों के साथ डिसकस भी कर सकते हैं.