31 Mar 2025
भारत के स्कूलों में कम होते एडमिशन और स्कूलों की संख्या काफी चर्चा में है.
Credit: PTI
ऐसे में जानते हैं आखिर पिछले कुछ सालों में स्कूलों में कितने कम एडमिशन हुए हैं.
Credit: PTI
लोकसभा में बताया गया है कि प्राथमिक स्तर पर ग्रोस एनरॉलमेंट रेशो 8 फीसदी तक घट गया है.
Credit: PTI
साल 2021-22 में ये रेशो 103.4 फीसदी था, जो घटकर 2023-24 में 97.1% रह गया.
Credit: PTI
माध्यमिक स्तर में एडमिशन का जीईआर 79.56% से घटकर 77.4% हो गया.
Credit: PTI
वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्तर (कक्षा 11-12) में जीईआर 57.56% से घटकर 56.2% हो गया है.
Credit: PTI
इससे पहले UDISE की रिपोर्ट में सामने आया था कि स्कूलों में एडमिशन की संख्या लगातार घट रही है.
Credit: PTI
साल 2021-2022 में करीब 26.52 करोड़, 2022-23 में कुल 25.17 करोड़, 2023-24 में 24.80 करोड़ एडमिशन हुए.
Credit: PTI
प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में छात्रों के नामांकन में 37.45 लाख की गिरावट आई है.
Credit: PTI