सऊदी अरब में 1 रोटी कितने की मिलती है?

20  July 2025

Photo: Pexels

सऊदी अरब में हर साल लाखों लोग नौकरी के लिए जाते हैं.

Photo: Pexels

इस देश में ब्लू कॉलर जॉब्स जैसे- इंजीनियर, डॉक्टर, आईटी, अकाउंटेंट की नौकरी आसानी से मिल जाती हैं.

Photo: Pexels

इसके अलावा वहां मिस्त्री, प्लंबर, ड्राइवर, क्लीनर, सिक्योरिटी गार्ड के जॉब भी काफी होती हैं.  

Photo: Pexels

सऊदी में सैलरी टैक्स फ्री होती है, यानि आप जितना कमाओगे, उतना आपके अकाउंट में होगा.

Photo: Pexels

सऊदी में महंगाई कम, टैक्स जीरो और सेविंग ज्यादा होती है. वहां खाना भी काफी सस्ता है.

Photo: Pexels

सऊदी अरब में सिर्फ 1 रियाल में 4 रोटी मिलती है. खास बात यह है कि पिछले कई सालों से इस देश में रोटी का दाम नहीं बदला है.

Photo: Pexels

इसका कारण यह है कि सऊदी सरकार इस पर कोई टैक्स नहीं लगाती, जिससे लोगों को यह सस्ती और आसानी से उपलब्ध होती है.

Photo: Pexels

ये रोटी सिर्फ 2 दिन चलती है, इन पर एक्सपायरी डेट भी लिखी होता है. अगर  2 दिन में रोटी नहीं बिकी तो दुकानदार इसे फेंक देते हैं.

Photo: Pexels

1 रियाल में 4 रोटी मिलती है,  यानी इंडियन करेंसी की बात करें तो 22 रुपये में चार रोटी और एक रोटी की कीमत 5.5 रुपये.

Photo: Pexels

ये रोटी शुद्ध गेहूं कि होती है. आपको बता दें कि कोरोना में महामारी के दौरान भी हर चीज महंगी हुई. हर सामान पर 5-15 परसेंट तक टैक्स बढ़ा. लेकिन, रोटी पर कोई टैक्स नहीं बढ़ा.

Photo: Pexels