10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जानें किस विभाग में भरे जाएंगे पद

11 Sep 2024

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुछ समय पहले अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली हैं.

रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है.

इन पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी 11 सितंबर 2024 है.

जो कैंडिडेट योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें.

ऐसा करने के लिए उन्हें न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – npcil.nic.in.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 279 स्टाइपेंड ट्रेनी के पदों पर भर्ती होगी. आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है.

मोटी तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. साथ में आईटीआई पास होना भी जरूरी है.

एज लिमिट 18 से 24 साल है. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है.

सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई चरण की परीक्षा देनी होगी. इसमें पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा जिसे पास करने वाले इंटरव्यू देंगे.