इस राज्य में शिक्षक पदों पर निकली 2000+ वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

09 Nov 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) स्कूल लेक्चरर PGT पदों पर 2000 से ज्यादा अधिक रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. 

भर्ती परीक्षा की तारीख उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी. यह भर्ती हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू और इतिहास समेत 24 विषयों के लिए की जाएगी.

24 विषयों के लिए वैकेंसी

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2202 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें हिंदी- 350 पद, अंग्रेजी- 325 पद, संस्कृत- 64 पद, राजस्थानी- 7 पद, पंजाबी- 11 पद, उर्दू- 26 पद, इतिहास- 90 पद...

वैकेंसी डिटेल्स

राजनीति विज्ञान- 225 पद, भूगोल- 210 पद, अर्थशास्त्र- 35 पद, समाजशास्त्र- 16 पद, गृह विज्ञान- 16 पद, रसायन विज्ञान- 36 पद, भौतिकी- 147 पद, गणित- 153 पद, जीव विज्ञान- 67 पद...

कला- 35 पद, वाणिज्य- 340 पद, संगीत- 6 पद, शारीरिक शिक्षा- 37 पद, कोच (कुश्ती)- 1 पद, कोच (खो-खो)- 1 पद, कोच (हॉकी)- 1 पद और कोच (फुटबॉल)- 3 पद शामिल हैं.

संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा (बी.एड/डी.ई.एल.एड) प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी और विषयवार योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में देखें. 

शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों की आयु सीमा 01/01/2025 तक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरपीएससी स्कूल लेक्चरर पीजीटी भर्ती 2024 के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आयु सीमा

सामान्य/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये, ओबीसी/बीसी और एससी/एसटी को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन फीस 500 रुपये है.

आवेदन शुल्क

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

राजस्थान स्कूल टीचर पीजीटी भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है, जो 4 दिसंबर 2024 तक चलेगी.

4 दिसंबर तक करें आवेदन